ias officer : छोटे से गांव की लड़की बनी IAS officer, खुद ने बताई पूरी कहानी
आज हम आपको एक ऐसी रियल सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे है, जिसका नाम अश्विनी भिड़े हैं। अश्विनी भिड़े एक आईएएस अफसर बन गई है।
Success Story: आज हम आपको एक ऐसी रियल सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे है, जिसका नाम अश्विनी भिड़े हैं। अश्विनी भिड़े एक आईएएस अफसर बन गई है। जिनकी उपलब्धियां बाकी लोगों के लिए एक इंसिपेरिशन है। ये आईएएस अधिकारी एक्वा लाइन पर काम करने के लिए जानी जाती है। ये आईएएस अधिकारी एक छोटे से कस्बे की रहने वाली है।
IAS officer बनने के लिए किसने किया मोटिवेट
दरअसल अश्विनी भिड़े 27 साल पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुई थीं, आपको बता दें उनकी जर्नी इस वक्त से शुरू हुई जब वह एक छोटी सी बच्ची थी। उनकी पढ़ाई एक छोटे से गांव के माध्यमिक स्कूल में हुई थीं उस स्कूल के बच्चों के लिए एक बड़ा आईएएस अफसर बनना सपने की तरह था। इसके बारे उनको कोई भी जानकारी नहीं थी।
लेकिन फिर अश्विनी भिड़े ने इस स्कूल से बाहर निकल कर इसके बारे में जाना और 2 से 3 की तैयारी के बाद उन्होंने 1995 में upsc की एग्जाम पास की। इस परीक्षा में वो महिलाओं में सबसे टॉप पर रही। वो बताती हैं कि जब आप एक बार कोई निर्णय कोई ले लेते है, तो उस चीज को पूरा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने पर मजबूत हो जाते है। और इस चीज में सफलता पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता हैं
एग्जाम पास करने के लिए अश्विनी भिड़े ने दिए आइडिया
भारत में इस बड़ी आईएएस अधिकारी की परीक्षा पास करने के लिए आपको कड़ी कड़ी से। मेहनत करनी पड़ती है। अश्विनी ने बताया कि पहले तैयारी के लिए इंटरनेट जैसे सुविधा नहीं थी और पढ़ने के लिए कोई भी सुविधा नहीं थी ऐसे में हमारे पास किताबों के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं थी। अश्विनी ने बताया कि एक किताबों से ही उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है।
हालांकि इस समय ऑनलाइन के जरिए ये पढ़ाई करना और ऐसी बड़ी एग्जाम को पास करना सरल हो गया हैं। आपको आईएएस बनने के लिए सिर्फ एक ही काम है स्मार्ट सिलेक्शन करें ओर परीक्षा का पैटर्न का अच्छे से अध्ययन करें ओर अपना एक ही चीज पर फोकस रखें। आप अपना एक प्वाइंट ऑफ व्यू रखना होगा और बहुत मेहनत करना होगी इसके अलावा एग्जाम का स्वरूप को अच्छे से समझे और इस सेवा के रूप को भी समझें।
Upsc में इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी
अश्विनी ने इन बड़ी एग्जाम के इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए कोई इंटरव्यूअर को झूठे बयान ना दें। आप इसकी बजाय उन्हें पूरा सच बताएं। आप किसी भी सवाल के लिए एक दम तैयार रहे। और उस सवाल देने के लिए भी तत्पर रहे आपके जवाब में अगर कुछ खामियां है गलतियां है तो उस चीज को ईमानदारी से स्वीकार कर लें। आपका ज्ञान, आपका व्यवहार और आपका आत्मबल के आधार पर आपका मूल्यांकन किया जाएगा।
Read More : Tiger 3 : सुपरस्टार सलमान खान की टाइगर 3 में हॉलीवुड का तड़का, इस दिन होगी रिलीज
कभी भी डिमोटिवेड ना हों
आपको बता दें ये एक कठिन के जटिल परीक्षा है। इसीलिए लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है। इस परीक्षा में कुछ ही लोगों का सिलेक्शन होता हैं। और इसके अलावा आपको इस बात पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है कि आपकी जर्नी रिजल्ट से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अपने जिस कड़ी मेहनत से तैयारी की है, ये आपके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख देता है। अगर आप इस परीक्षा में फैल भी हो जाए तो कभी भी ये ना समझें की आप असफल हुए है बल्कि इसे आपकी पहली सफलता की सीढ़ी समझें। आपकी की पॉजिटिव सोच के साथ आप कभी भी फैल नहीं होंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?