एक छोटी सी बात पर, बेरहमी से ढाबे मालिक को उतारा मौत के घाट
ढाबे के दो कर्मचारियों ने मलिक से दिवाली का बोनस मांगा। उन्हें पैसे देने को तैयार था। लेकिन तय तारीख को नहीं, किसी दूसरी तारीख को। ये बात होने के बाद खाना खाते समय अचानक विवाद शुरू हो गया था।
बीते शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में दीपावली का बोनस देने से इनकार करने वाले एक मालिक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची। इसके बाद तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक का नाम राजू ढेंगरे बताया जा रहा है। यह घटना नागपुर ग्रामीण इलाके में कुही फाटा के पास ढाबे की है, जहां दो कर्मचारियों ने अपने मालिक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है।
ढाबे के दो कर्मचारियों ने मलिक से दिवाली का बोनस मांगा। उन्हें पैसे देने को तैयार था। लेकिन तय तारीख को नहीं, किसी दूसरी तारीख को। ये बात होने के बाद खाना खाते समय अचानक विवाद शुरू हो गया था।
इतनी खौफनाक तरीके से मारा
दिवाली का बोनस मांगने पर दो आरोपियों ने कथित तौर पर गला घोंटकर, पीट-पीटकर और चाकु से वार कर मालिक मार डाला। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान राजू ढेंगरे की गई है। और आरोपियों का नाम छोटू और आदि बताया जा रहा है। दोनों मृतक के ढाबें पर काम करते थे। शनिवार तड़के खाना खा कर आराम कर रहे थे। फिर आरोपियों ने प्लान बनाकर मालिक की हत्या कर दी।
दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के मंडला के बताए जा रहे है। वे लगभग एक महीने पहले एमपी राज्य स्टॉप के पास एक श्रमिक ठेकेदार के जरिए उनको काम पर रखा गया था।
रात के अंधेरे में मौत के घाट उतारा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली के मौके पर मालिक से आदि और छोटू ने पैसे और बोनस मांगा। तभी खाना खाते वक्त मालिक और कर्मचारी के बीच विवाद हो गया था। राजू उनको पैसे देने के लिए तैयार था। लेकिन दिवाली के बाद, फिर खाना खाने के बाद राजू एक खाट पर सो गया। इस दौरान छोटू और आदि ने रस्सी लेकर राजू का गला घोट दिया। फिर उसके सिर पर कुंद वस्तु से वार किया और चेहरे पर धारदार हाथियार से हमला कर दिया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?