21 राज्यों में नामांकन शुरू, 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर होना है चुनाव
देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इसके बाद यह चुनाव देश में करीब 46 दिन चलेंगे और 4 जून को इसकी मतगणना होना है।
देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव(loksabha Election) का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इसके बाद यह चुनाव देश में करीब 46 दिन चलेंगे और 4 जून को इसकी मतगणना होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश में हर तरफ चुनाव की चर्चा ही है। इसके साथ ही देश के कुल 21 राज्यों में आज बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
'21 राज्यों में नामांकन शुरू;
इन 21 राज्यों में कुल 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया होना है। इसके साथ ही देश के चुनाव आयोग(Election commission) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 21 राज्यों की 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
'बिहार राज्य में त्यौहार के चलते तारीखें बदली गई'
आज चुनाव आयोग(Election commission) ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा थी। मतदान की लिए 27 मार्च नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तारीख है। इसके साथ ही 28 मार्च को नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी होगी। चुनाव आयोग ने नमांकन वापस लेने के लिए 20 मार्च को अंतिम तारीख घोषित किया था। हालाँकि, बिहार राज्य में त्यौहार के चलते तारीखें बदली गई है। बिहार में 28 मार्च को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख घोषित किया गया है। इसके साथ ही 30 मार्च को नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी होगी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?