लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 19 अप्रैल को पहला चरण
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का किया ऐलान। जिस वक़्त का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। वो वक़्त आ चूका है। ECI राजिव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला दौर शुरू हो जाएगा। इसके साथ उन्हों ेबताया कि 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों(Lok Sabha election) की तारीखों का किया ऐलान। जिस वक़्त का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। वो वक़्त आ चूका है। ECI राजिव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला दौर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ECI राजिव कुमार ने बताया कि 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।
पहला चरण- 19 अप्रैल- 102 सीट
दूसरा चरण- 26 अप्रैल- 89 सीट
तीसरा चरण- 07 मई- 94 सीट
चौथा चरण- 13 मई- 96 सीट
पांचवा चरण- 20 मई- 49 सीट
छठा चरण- 25 मई- 57 सीट
सातवां- 1 जून- 57 सीट
'Know Your Candidate'
उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी हर जानकारी वोटर्स अपने मोबाइल नंबर से हासिल कर सकते है। Know your candidate से अपने क्षेत्र के उमीदवार के बारे में वोटर्स देख सकते हैं। जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, उसे 3 बार न्यूज पेपर, टीवी में भी देना पड़ेगा। राजनीतिक पार्टी को बताना होगा कि उन्हें कोई दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं मिला।
'सी-विजिल ऐप में शिकायत करिए'
उन्होंने आगे कहा कि देश में सी-विजिल ऐप में किसी को भी शिकायत करनी है, यानी कहीं पैसा या गिफ्ट बांटी जा रही है। सिर्फ फोटो खींचिए और हमें भेजिए। आप कहां हैं हम जान जाएंगे। हम 100 मिनट के अंदर अपनी टीम भेजकर शिकायत का निराकरण करेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?