बीजेपी आज कर सकती है दूसरी लिस्ट जारी, 90 उम्मीदवार के नाम फाइनल
बीतें कल देर रात दिल्ली(Delhi) में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली। यह बीजेपी की दूसरी बैठक थी। ओस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) होने है। जिसके चलते देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी की तरफ से सभी बड़े नेता देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी बेहद जल्द अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
'7 राज्यों के 90 उम्मीदवारों के नाम फाइनल' (Names of 90 candidates from 7 states finalized)
बीतें कल देर रात दिल्ली(Delhi) में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली। यह बीजेपी की दूसरी बैठक थी। ओस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि बीजेपी की इस बैठक में 7 राज्यों के 90 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसकी घोषणा आज या कल में हो सकती है।
'कई राज्यों से उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती' (Candidates can be announced from many states)
बीजेपी की दूसरी सूचि में देश के कई राज्यों से उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि बिहार(Bihar) और तमिलनाडु की लिस्ट में देरी हो सकती है। बीजेपी ने अपनी सूचि 2 मार्च को जारी कर दी थी। पहली लिस्ट में 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के नाम शामिल थे। इस सूचि में कुल 34 केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा चुनाव का टिकट मिला। इसके साथ ही बीजेपी ने 28 महिलाएं, 27 SC, 18 ST, 57 OBC को टिकट दिया गया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?