लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का सबको बेसब्री से इंतज़ार है। आज चुनाव आयोग ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि कल यानी 16 मार्च को देश में होने वाले आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

मार्च 15, 2024 - 16:19
 0
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

देश में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) की तारीखों का सबको बेसब्री से इंतज़ार है। आज चुनाव आयोग ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि कल यानी 16 मार्च को देश में होने वाले आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग ने कल दोपहर 3 बजे का समय दिया है। यानी की कल 16 मार्च को देश में होने वाले लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) की तारीखों का ऐलान हो जाएगा है। 

'4 या 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है' (Assembly elections may also be announced in 4 or 5 states) 

देश में लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) के साथ-साथ कुल 4 या 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि कल जब चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा तो वह लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। इसके साथ यह माना जा रहा है कि देश के जम्‍मू-कश्‍मीर में भी आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।

'सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम भी होगी' (There will also be livestream on social media platforms)

इसके साथ ही ECI यानी चुनाव आयोग ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम भी करेगी। इसके साथ ही चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि बीतें कल यानी एक दिन पहले ही देश में  दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति गई है। आज 15 मार्च को दोनों नए चुनाव आयुक्ताें ने पदभार संभाला है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को नए चुनाव आयुक्त बनाया गया है। 

'भारत में सबसे ज्यादा वोटर्स' (Most voters in India)

आज शुक्रवार को चुनाव आयोग के तीनों अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर मीटिंग का आयोजन किया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा,'दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स आगामी लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।'

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow