ये है टाटा की ईवी कार

Tata Curvv EV

Tata Curvv EV बुकिंग के कितने दिन बाद मिलती है

दो महिने के बाद ही मिलती है

Tata Curvv EV Car की खासियत

पहला वैरियंट- सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की रेंज देती है. दूसरा वैरियंट- 585 किलोमीटर की रैंज देता है.

टाटा कर्व का बैटरी पैक

यह दो बैटरी बैक के साथ मिलती है। पहला - 45 kWh का बैटरी पैक दूसरा- 55 kWh का बैटरी पैक

इंजन का पावर और रफ्तार

पहला- 150 PS की पावर का इंजन होता है। इसकी गति शून्य से 100 किलोमीटर जाने जाने पर 9 सेकंड का समय लगता है। दूसरा- इसका इंजन 167 PS पावर का है। गति की बात करें तो 8.6 सेकंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ती है.

कौन से दो वेरिएंट

टाटा कर्व ईवी दो वेरिएंट 55 kWh का बैटरी पैक और 45 kWh वाले बैटरी पैक में हैं.

Tata Curvv EV Car की कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये तक जाती है.