पंजाब में अकाली दल और बीजेपी में नहीं हुआ गठबंधन, अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा
देश में एक महीने के भीतर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते पार्टियों में भी गठबंधन बनना शुरू हो चुके है। इसी बीच आज सुबह पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है कि अब पंजाब में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी।
देश में एक महीने के भीतर लोकसभा चुनाव(Loksabha Chunav) होने है। जिसके चलते पार्टियों में भी गठबंधन बनना शुरू हो चुके है। इसी बीच आज सुबह पंजाब(Punjab) से एक बड़ी खबर सामने आई है कि अब पंजाब(Punjab) में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी। बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन पर सहमति नहीं बन सकी है। आपको बता दें कि यह जानकारी बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दी।
'पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी'
19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने है। बता दें कि पंजाब(Punjab) में शिरोमणि अकाली दल एनडीए में बीजेपी की पुरानी पार्टी थी। हालाँकि, देश में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने सितंबर 2020 में बीजेपी का साथ छोड़ दिया।
Also Read: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- PoK हमारा था और हमारा है
'बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल में गठबंधन नहीं होगा'
माना जा रहा था कि दोनों पार्टी साथ में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मगर, आज यह साफ़ हो गया है कि बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल में गठबंधन नहीं होगा। कुछ दिनों से शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात भी हो रही थी। मगर, कोई बात नहीं बनी है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?