Indore News: छात्र 20 किलोमीटर चलकर आए पैदल, 3 बच्चे हुए बिमार, एक को रेफर किया हॉस्पिटल  

पिने के लिए पानी की बोतल भी दी गई थी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट इंनकार कर दिया था। इसी के चलते एक स्टूडेंट की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

जुलाई 25, 2023 - 15:34
 0
Indore News: छात्र 20 किलोमीटर चलकर आए पैदल, 3 बच्चे हुए बिमार, एक को रेफर किया हॉस्पिटल  

इंदौर कलेक्ट्रेट पर स्कूल के बच्चे 20 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे। इस दौरान तीन छात्र बिमार हो गए थे। उनकों पिने के लिए पानी की बोतल भी दी गई थी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट इंनकार कर दिया था। इसी के चलते एक स्टूडेंट की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। स्टूडेंट लगातार नारेबाजी करते रहे और कलेक्टर इलैयाराजा टी से मिलने की जिद पर अड़े रहे। हंगामे के बीच एडीएम सहीत तमाम अधिकारियों ने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की। नहीं समझने पर कलेक्टर को जनसुवाई स्थगित करके बच्चों से मिलने पहुंचे। 

कहां का है मामला

शहर के मोरोद स्थित शासकीय ज्ञानोदय का बताया जा रहा है। इस स्कूल के आवासीय परिसर को लेकर बच्चों ने मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। तकरीबन 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने के कारण तीन छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसमें छात्र लक्की जाधव ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल पहुंचाया गया।  

जनसुनवाई छोड़ बाहर आए कलेक्टर

स्टूडेंट्स से एडीएम राजेश राठौर के साथ तमाम अधिकारियों ने बात की। उनकी समस्याओं के बारें में समझने की कोशिश भी की। लेकिन छात्र कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद करीब पौने एक बजे कलेक्टर जनसुनवाई को स्थगित करके बच्चों की समस्यों के बारे में चर्चा की। उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद मामले की जांच के लिए एडीएम राजेश को निर्देश दिए।  

Also Read : लोकसभा की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित, पीएम मोदी ने INDIA की तुलना मुजाहिद्दीन से की, जानिए

शाम को आऊंगा हॉस्टल

छात्रों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने कहा कि, मैंने बच्चों की सारी मांगे ध्यान से सुनी है। इसके बाद उन्हें आश्वस्त किया कि, इस मामले की जांच एडीएम से करवाई जाएगी। इसके अलावा में खुद शाम को हॉस्टल जाऊंगा। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लुगा। इसमें जो दोषी है, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएंगी। बच्चों की पूरी समयस्याएं सुनने के बाद उन्हें नाश्ता करवाया। इसके बाद उन्हें बस से वापस स्कूल भिजवाया। 

क्या है पूरा मामला

बीते सोमवार को शासकीय ज्ञानोदय आवासीय स्कूल की तीसरी मंजिल से विपिन नामक एक छात्र गिर गया था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। इसी मामले में छात्र आक्रोशित हो गए थे। फिर मंगलवार को छात्र इकट्ठे होकर कलेक्टर से मिलने पहंचे। बच्चे इस हादसे का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन को ठहरा रहे है। उनका कहना है कि, हादसे के पहले भी हम कई शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक उसका समाधान नहीं हुआ है। उन्हेंने ये भी बताया कि, लॉकडॉउन के बाद से ही स्कूल और हॉस्टल पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दें, छत से जो छात्र गिर गया था। उसके इलाज का खर्च प्रशासन उठाएगा।   

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow